5 वर्षीय मोहम्मद सुफियान कुरैशी ने रखा 14 घंटे का रोजा

Sufiyan qureshi, roja, raipur, ramzan, khabargali

दिन भर बिना कुछ खाए पिए और इबादत कर के कोरोना वायरस के चलते परेशान लोगों के हक में की दुआ

चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी यही अल्लाह से है दुआ हमारी

रायपुर (khabargali) रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है इस दौरान मुसलमान भाई दिन भर रोजा रखते हैं और ईश्वर की इबादत करते हैं यह बहुत ही कठिन काम होता है जिसमें बिना कुछ खाए पिए रोजेदारों को रहना पड़ता है। रोजेदारों की मानें तो ईश्वर उन्हें यह सब करने की ताकत देता है। इस कठिन कार्य को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव नगर में रहने वाले रिजवान कुरैशी और शनासा कुरैशी के सुपुत्र मोहम्मद सुफियान कुरैशी ने कर दिखाएं है। सुफियान ने महज 5 वर्ष की छोटी सी उम्र में 14 घंटे का रोजा रखा था इस दौरान दिनभर बिना कुछ खाए- पिए उन्होंने इबादत की और छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ पूरे विश्व मैं छाए कोरोनावायरस कर आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए भी इबादत की है और दुआ मांगी है।

Category

Related Articles