5000 रुपये इनाम जीतने के लालच में गवांए एक लाख 70 हजार रुपये

Unknown number, message and link, mobile phone, reward of five thousand rupees from the company, cyber crime, Khabargali

रायपुर (khabargali)मोबाइल पर आए ठगों के फर्जी मैसेज के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई को गवांने की खबरें लगातार आती रहती हैं। अनजान नम्बर, मैसेज और लिंक को नजरअंदाज करने के लिए ख़बरगली ने कई बार अपने पाठकों को आगाह किया है। राजधानी में एक ऐसे ठगी का मामला आया है जिसमें एक युवक को अपनी मेहनत से कमाई रकम खोनी पड़ी। फोन पे कंपनी से पांच हजार रुपये इनाम जीतने के लालच में युवक एक लाख 70 हजार रुपये की ठगी का शिकार हो गया है। युवक ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रहा है। छोटापारा निवासी मो. जुनैद प्राइवेट नौकरी करते हैं। 28 दिसंबर, 2021 की शाम पांच बजे उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात मोबाइल नंबर क्रमांक 9883981865 एवं 7735463775 से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि आपको फोन पे कंपनी से पांच हजार रुपये का इनाम आया है। उसने फोन पे आप्शन पर जाकर क्लिक करने के लिए तो लालच में आकर आप्शन पर क्लिक कर दिया। इसके बाद जुनैद के कोतवाली स्थित कैनरा बैंक से दो हजार रुपये कट गए। जुनैद ने जब पैसा वापस करने की बात कही तो आरोपित ने पैसा वापस करने के लिए क्यूएस एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया और पैसा क्यूएस साफ्टवेयर के जरिए भेज देने की बात कही। आरोपित के बताए अनुसार प्रार्थी ने साफ्टवेयर डाउनलोड कर लिया। साफ्टवेयर डाउनलोड करने पर ओटीपी आई। प्रार्थी ने जैसे ही ओटीपी बताया तो उसके खाते से एक लाख 70 हजार रुपए तुरंत कट गए।