60 साल पुराने बने कार्टून प्रदर्शनी का उद्घाटन किया संस्कृति मंत्री ने

Gandhi Jayanti, Freedom's Amrit Festival, Country's only Cartoon Magazine, Cartoon Watch, Silver Jubilee Year, Cartoon Exhibition, Culture Minister Amarjit Bhagat, Anbalang P., Vivek Acharya, Trimbak Sharma, Mahant Ghasidas Museum Art Gallery, Cartoonist Shankar, Mario  Miranda, RK Laxman, Bal Thackeray, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

"आज़ादी के अमृत महोत्सव पर "कार्टून वॉच" का आयोजन

रायपुर (khabargali) गांधी जयंती एवं "आज़ादी के अमृत महोत्सव पर "कार्टून प्रदर्शनी" का उद्घाटन  संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग के सचिव अनबलँग पी. और संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य विशेष रूप से उपस्थित थे. श्री भगत ने इस अवसर पर कार्टून वॉच के इस प्रयास की तारीफ़ की और कहा कि यह अपने आप में एक अनूठा कार्य है. इस प्रदर्शिनी से नई पीढ़ी को अपने रोचक इतिहास की जानकारी प्राप्त होगी. संस्कृति सचिव ने इस मौक़े पर कहा कि यह एक बहुत ही अभिनव आयोजन है और 50 साल पहले की रचनात्मकता को दर्शाता है.

Gandhi Jayanti, Freedom's Amrit Festival, Country's only Cartoon Magazine, Cartoon Watch, Silver Jubilee Year, Cartoon Exhibition, Culture Minister Amarjit Bhagat, Anbalang P., Vivek Acharya, Trimbak Sharma, Mahant Ghasidas Museum Art Gallery, Cartoonist Shankar, Mario  Miranda, RK Laxman, Bal Thackeray, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इस अनोखे आयोजन के लिए उन्होंने संस्कृति संचालक की परिकल्पना की प्रशंसा की. उल्लेखनीय है कि देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका "कार्टून वॉच" अपने रजत जयंती वर्ष पर "संस्कृति विभाग" के सहयोग से दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न हुआ. 

कार्टून वॉच के सम्पादक त्र्यम्बक शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि यह आयोजन महंत घासीदास म्यूज़ीयम के आर्ट गैलरी में किया गया. कार्टून प्रदर्शिनी 2 और 3 अक्टूबर 2021 को सुबह 11 बजे से संध्या 6 बजे तक चली. श्री शर्मा ने आगे बताया कि इसमें 50-60 साल पहले के 100 पुराने कार्टून प्रदर्शित किये गए हैं. इस प्रदर्शिनी में कार्टूनिस्ट शंकर, मारियो मिरांडा, आर के लक्ष्मण, बाल ठाकरे सहित अनेक पुराने कार्टूनिस्ट के कार्टून देखने को मिलेंगे. इसमें देश की पहली कार्टून पत्रिका " शंकर्ष वीकली" के कार्टून के साथ "इलस्ट्रेटेड वीकली" और "धर्मयुग" सहित अनेक बंद हो चुकी पत्रिकाओं में प्रकाशित कार्टून प्रदर्शित किए जाएँगे.

Gandhi Jayanti, Freedom's Amrit Festival, Country's only Cartoon Magazine, Cartoon Watch, Silver Jubilee Year, Cartoon Exhibition, Culture Minister Amarjit Bhagat, Anbalang P., Vivek Acharya, Trimbak Sharma, Mahant Ghasidas Museum Art Gallery, Cartoonist Shankar, Mario  Miranda, RK Laxman, Bal Thackeray, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

उल्लेखनीय है कि कार्टून वॉच पुराने करतूनिस्टों के काम को "ऑनलाइन कार्टून म्यूज़ीयम" के माध्यम से सहेजने का प्रयास कर रही है. इस कार्टून प्रदर्शिनी के माध्यम से राजधानीवासियों को इतिहास में झांकने का अच्छा अवसर मिला और नई पीढ़ी उन कार्टूनों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ जो उनके जन्म से भी कई दशक पहले के हैं.