
इंटरनेट मीडिया एक्स पर युद्ध: सीएम बघेल ने गिनाए काम तो पूर्व सीएम रमन का पलटवार
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है। राज्य में 7 और 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। इस बीच राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार तेज हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंगाजल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने पर केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गंगाजल से जीएसटी हटाने की मांग की है। बघेल ने पोस्ट में कांग्रेस के पांच वर्ष और भाजपा के 15 वर्ष के शासनकाल का अंतर भी बताया है। मुख्यमंत्री बघेल ने पोस्ट में लिखा है, अब गंगाजल पर भी जीएसटी, क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है। मोदी सरकार ने चार दिन पहले गंगाजल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय किया है। इससे नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमा मंडन का ढोंग करने वाले और गोमाता की रक्षा के नाम पर आतंक फैलाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है।
बताते चलें कि डाकघरों से मिलने वाले गंगाजल पर अब 18 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया है। अब लोगों को 30 रुपये में मिलने वाली 250 मिलीलीटर की बोतल के लिए 35 रुपये चुकाने होंगे, गंगा जल पर भी लगेगा जीएसटी केंद्र सरकार की गंगाजल आपके द्वार योजना 2016 में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य लोगों को आसानी से गंगाजल उपलब्ध कराना और डाकघर का राजस्व बढ़ाना था। शुरुआत में, ऋषिकेश और गंगोत्री से आने वाले 200 और 500 मिलीलीटर गंगा जल की कीमत क्रमशः 28 रुपये और 38 रुपये थी।
सीएम बघेल ने गिनाए सरकार के काम
सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के बड़े कामों को गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार में स्वामी आत्मानंद स्कूल, सबको 35 किलो प्रतिमाह चावल, हाफ बिजली बिल और कॉलेज जाने के लिए नि:शुल्क बस सेवा प्रदान की जा रही है। वहीं, उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह के शासनकाल की गड़बड़ियों को गिनाते हुए कहा कि पिछली सरकार में आंखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, नसबंदी कांड, पोरा बाई आदि कांड हुए थे।
सीएम की पोस्ट पर रमन सिंह का पलटवार
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम बघेल के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर सीएम को लिखा कि झूठ का झुनझुना बजा लिया हो तो सच पढ़िए। बीजेपी नेता रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में गोठान और कोयला घोटाला व बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे लिखा कि बाकी जानकारी के लिए आप जनता के बीच चले जाइए, जो अब पुराने डेढ़ दशक को याद कर रही है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने लिखा, "पांच साल में 15,000 करोड़ (कोयला, गोठान, महादेव एप आदि) की लूट, बीजेपी की बनाई आदर्श पीडीएस नीति में घोटाला, अपराधियों को संरक्षण और नशे का कारोबार, 36 वादों के घोषणापत्र में लपेटकर बेचा गया चूरन,पीएससी, बेरोजगारी भत्ता समेत पक्षपात और कुशासन की एक लम्बी सूची है।"
- Log in to post comments