आबकारी घोटाले में एक और गिरफ्तारी

Vidhu Gupta is the director of Greater Noida based company Prism Holography and Security Film Pvt Ltd. Anwar Dhebar, Arvind Singh and Arun Tripathi, accused jailed by EOW in the excise scam case, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर/नोएडा (khabargali) चर्चित आबकारी घोटाले में एक और गिरफ्तारी हुई है। एसटीएफ लखनऊ ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान बृंदा सिटी ग्रेटर नोएडा के विधु गुप्ता के रूप में हुई है। विधु गुप्ता ग्रेटर नोएडा की कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी और सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है।

जुलाई -2023 में छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले से संबंधित थाना कासना गौतमबुद्धनगर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का नियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ के तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास, विशेष सचिव आबकारी अरुण पति त्रिपाठी, अनवर ढेवर, तत्कालीन सचिव इंडस्ट्रीज अनिल टुटेजा और विधु गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। मामले की विवेचना एसटीएफ यूपी द्वारा की जा रही है।

आबकारी घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और अरुण त्रिपाठी विशेष न्यायालय में गुरुवार को पेश हुए जहां न्यायाधीश ने न्यायिक रिमांड को बढ़ाते हुए दोबारा 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। वहीं अनवर ढेबर की लगाई गई जमानत याचिका पर विशेष न्यायालय ने 4 मई को सुनवाई की तारीख तय की है।