आज Amazon की अंतिम सेल में 500 रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये गैजेट्स

,Khabargali Tech & Gadgets, Gadgets

खबरगली@ टेक एंड गैजेट्स : अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल का आज आखिरी दिन..  सेल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर ग्राहकों को 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट 


नई दिल्ली (khabargali) अमेजन पर चल रही सेल ग्रेट इंडियन सेल का आज आखिरी दिन है।  इस सेल में विभिन्न गैजेट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है। 19 जनवरी से शुरू हुई सेल आज 22 जनवरी को खत्म हो रही है। इस सेल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही अमेजन फ्री डिलिवरी का ऑफर भी दे रही है। 


जानते हैं कि 500 रुपये से कम में कौन से गैजेट्स मिल रहे हैं

iBall MusiPlay A1 Bluetooth speakers
इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप मात्र 499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि ये एक बार चार्ज होने पर 6 घंटे तक चलता है। इस फुल चार्ज होने में मात्र 1.5 घंटे का वक्त लगता है।

Ambrane 10000mAh power bank
10 हजार एमएएच के इस पावर बैंक को आप मात्र 449 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 1050 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। 

HP 32GB MicroSD card
 एचपी का ये माइक्रो एसडी कार्ड 359 रुपये में मिल रहा है, जिसकी कीमत 1600 रुपये दी गई है। इस पर 1241 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। 

10.or Amazon Rave Bluetooth speaker
सिर्फ 499 रुपये में मिल रहा 10ऑर का ये ब्लूटूथ स्पीकर। इस स्पीकर की वास्तविक कीमत 1799 रुपये है। 

AmazonBasics Dual USB car charger
 अमेजन बेसिक डुअल यूएसबी चार्जर को इस सेल में 469 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 1275 रुपये है। यह तीन रंग के विकल्प में उपलब्ध है। 

iBall over-ear wired headphones
आईबाल का हेडफोन मात्र 299 रुपये में इस सेल में मिल रहा है। इस पर 600 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

Portronics 6 ports 8A home charging station
 इस गैजेट को आप मात्र 485 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 814 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 6 यूएसबी पोर्ट मिलते हैं, जिनकी मदद से स्मार्टफोन, टैबलेट को चार्ज किया जा सकता है।