अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर जानलेवा हमला

Deadly attack on former US President Trump, attacker Thomas Matthew Crooks Bethel killed by Secret Service personnel, Khabargali

हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स बेथेल को सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने मार गिराया

शिकागो/वाशिंगटन (khabargali) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में शनिवार को चुनावी रैली में एक 20 वर्षीय युवक थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने गोलियां चलाईं और एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी, लेकिन उनकी हालत ठीक है। यह घटना मिल्वाकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन से दो दिन पहले हुई। इस सम्मेलन में ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।

ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया के बटलर में रैली को संबोधित करना शुरू ही किया था कि गोलियां चलने लगीं। घटना की वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि गोलियां चलने के दौरान ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रख लिया। वहां अफरा-तफरी मच गई और इसी दौरान किसी ने जोर से कहा नीचे बैठो, नीचे बैठो। इसके बाद, सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने ट्रंप को बचाने के लिए उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। हमले के बाद, पूर्व राष्ट्रपति के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से से खून निकलने लगा, उन्हें तुरंत मंच से बाहर ले जाया गया। ट्रंप ने भीड़ की ओर मुठ्ठी बांध कर हाथ हवा में लहराया और कहा कि हम मुकाबला करेंगे। इसके बाद, उन्हें कार में बिठाकर पिट्सबर्ग क्षेत्र के एक अस्पताल ले जाया गया। ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान दल के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ठीक हैं। आरोपी युवक को ट्रंप पर हमले के कुछ देर बाद ही सीक्रेट सर्विस के जवानों ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ा था हमलावर

 जांच में खुलासा हुआ है कि डोनाल्ड ट्रंप पर हमले का आरोपी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स रिपब्लिकन पार्टी से ही जुड़ा था और वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार वोट करने वाला था। आरोपी पढ़ाई में तेज था और गणित में उसने 500 डॉलर का एक पुरस्कार भी जीता था। वह साल 2022 में बेथल पार्क हाई स्कूल से ग्रेजुएट हुआ था और उसने नेशनल मैथ एंड साइंस इनीशिएटिव में 500 डॉलर का स्टार अवार्ड भी जीता था। आरोपी के पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि क्रुक्स ने ट्रंप पर हमला क्यों किया। अमेरिका में वोट देने की न्यूनतम उम्र 18 साल है। ट्रंप की जहां रैली हो रही थी, वहां से आरोपी 56 किलोमीटर दूर बेथल पार्क इलाके में रहता था। बेथल पार्क की निर्वाचन लिस्ट की जांच से आरोपी के रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े होने का पता चला। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप भी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी समर्थक होने के बावजूद उसके पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की घटना हैरान करने वाली है।