attacker Thomas Matthew Crooks Bethel killed by Secret Service personnel

हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स बेथेल को सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने मार गिराया

शिकागो/वाशिंगटन (khabargali) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में शनिवार को चुनावी रैली में एक 20 वर्षीय युवक थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने गोलियां चलाईं और एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी, लेकिन उनकी हालत ठीक है। यह घटना मिल्वाकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन से दो दिन पहले हुई। इस सम्मेलन में ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।