अमृतसर-कटरा सहित 3 और वंदे भारत की सौगात, प्रधानमंत्री ने बेंगलूरु में दिखाई हरी झंडी

3 more Vande Bharat trains including Amritsar-Katra, PM flagged off in Bengaluru hindi news big news latest news khabargali

नई दिल्ली (khabargali) उत्तर भारत में प्रसिद्ध तीर्थ माता वैष्णो देवी (कटरा) जाने के लिए अमृतसर से नई वंदे भारत ट्रेन उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलूरु के केएसआर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर अमृतसर-कटरा सहित तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की। अन्य दो ट्रेनों में बेंगलुरु-बेलगावी और अजनी (नागपुर) से पुणे की ट्रेन शामिल है। 

अजनी-पुणे ट्रेन अब तक की सबसे लंबी दूरी (881 किमी) की वंदे भारत ट्रेन है। पीएम ने बेंगलूरु में मेट्रो रेल के फेज-2 के तहत यलो लाइन का भी उद्घाटन किया और मेट्रो फेज-3 की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने बेंगलूरु में 23000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया।

खबरगली 

बेंगलूरु। कर्नाटक के चिकमगलूर जिले के बानल्ली गांव में रविवार को प्रीतम (14) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार प्रीतम अपने घर जा रहा था। रास्ते में सीने में दर्द होने से सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। चिकमगलूरु जिला अस्पताल में पीएम में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की पुष्टि हुई है।

Category