आरआरवीयूएनएल की सीएसआर पहल से तारा गांव को मिला अधोसंरचना विकास, विधायक भुलन सिंह मरावी ने किया उद्घाटन

Tara village got infrastructure development due to CSR initiative of RRVUNL, MLA Bhulan Singh Marawi inaugurated, inaugurated various development works like passenger waiting shed, boundary wall of school premises, solar powered water tank and renovation of Anganwadi, Khabargali

यात्री प्रतीक्षा शेड, स्कूल परिसर की चारदीवारी, सौर ऊर्जा चलित जल टंकी और आंगनवाड़ी का नवीनीकरण जैसे विविध विकास कार्यो का उद्घाटन किया

उदयपुर/अंबिकापुर (खबरगली) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) द्वारा आदिवासी और ग्रामीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत, अदाणी फाउंडेशन एवं ATMSL के सहयोग से छत्तीसगढ़ के तारा गांव में सामुदायिक अधोसंरचना परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक श्री भुलन सिंह मरावी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। इस पहल के अंतर्गत गांव में सामुदायिक शेड का निर्माण किया गया है, जो अब सामाजिक आयोजनों और बैठक के लिए उपयोगी रहेगा। स्थानीय यात्रियों के लिए यात्री प्रतीक्षा शेड का निर्माण किया गया है, जिससे सफर में सहूलियत मिलेगी। साथ ही, स्कूल की सुरक्षा और बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने हेतु स्कूल परिसर की चारदीवारी बनाई गई। गांव को निरंतर और स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा चालित ऊंची जल टंकी स्थापित की गई है। इसके अलावा, तारा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का नवीनीकरण कर उसमें आर. ओ. जल सुविधा समेत जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।

Tara village got infrastructure development due to CSR initiative of RRVUNL, MLA Bhulan Singh Marawi inaugurated, inaugurated various development works like passenger waiting shed, boundary wall of school premises, solar powered water tank and renovation of Anganwadi, Khabargali

मुख्य अतिथि विधायक श्री भुलन सिंह मरावी ने अपने संबोधन में कहा कि “ऐसी परियोजनाएं न केवल बुनियादी जरूरतों को पूरा करती हैं, बल्कि गांव के समग्र विकास में भी योगदान देती हैं। शासन, उद्योग और समाज की संयुक्त भागीदारी से ही स्थायी ग्रामीण विकास संभव है।” तारा गांव के निवासियों ने अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि इन सुविधाओं से उनकी दैनिक जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

Tara village got infrastructure development due to CSR initiative of RRVUNL, MLA Bhulan Singh Marawi inaugurated, inaugurated various development works like passenger waiting shed, boundary wall of school premises, solar powered water tank and renovation of Anganwadi, Khabargali

इस अवसर पर श्रीमती नयन सिदार (जिला पंचायत सदस्य), श्री फूलेश सिदार (जनपद अध्यक्ष), श्रीमती पुनिया राजवाड़े (जनपद उपाध्यक्ष), श्रीमती रजनी सिंह, श्रीमती कंचन श्याम, श्री महेंद्र (जनपद सदस्य), श्रीमती संपतिया सिंह (सरपंच, तारा), श्री रौनक आरा (उपसरपंच, तारा), श्री राम द्विवेदी (एचआर हेड, अदाणी फाउंडेशन), एवं सुश्री मितिला बंजारा (भा.ज.पा. मंडल प्रतिनिधि) उपस्थित रहे।

अदाणी फाउंडेशन, RRVUNL एवं ATMSL के साथ साझेदारी में, आदिवासी सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहा है, जिनमें स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, आजीविका संवर्धन, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण शामिल हैं। फाउंडेशन का उद्देश्य दीर्घकालिक, समावेशी और प्रभावी सामाजिक परिवर्तन सुनिश्चित करना है, जिससे आदिवासी समुदायों को स्थायी विकास की ओर अग्रसर किया जा सके।

Category