आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,IIT स्तर के प्रौद्योगिकी संस्थान,रिसर्च इनोवेशन को बढ़ावा छत्तीसगढ़ के शिक्षा क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएंगे - संजय जोशी

Artificial Intelligence, IIT level technology institutes, promotion of research innovation will bring a new revolution in the education sector of Chhattisgarh, Sanjay Joshi, former member of Chhattisgarh Board of Secondary Education and educationist, Khabargali.

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के पूर्व सदस्य एवं शिक्षाविद शिक्षाविद संजय जोशी ने छत्तीसगढ़ के बजट को शिक्षा गुणवत्ता सुधार एवं विस्तार के लिए एक सार्थक बजट बताया है. संजय जोशी ने कहा छत्तीसगढ़ में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार की दृष्टि से यह बजट मील का पत्थर साबित होगा.नई शिक्षा नीति प्रदेश में लागू करने के लिए यह बजट कटिबद्ध है. रविशंकर विश्वविद्यालय में स्टार्टअप इनोवेशन का प्रारंभ, वनवासी क्षेत्रों में कृषि महाविद्यालय एवं उद्यानिकी महाविद्यालय खोलना,नया रायपुर एवं भिलाई में आईटी हब के निर्माण की घोषणा छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों एवं युवाओं के सपनों को पंख देंगी.

Category