अयोध्या में पीएम मोदी ने कहा- आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है

Ram Nagri Ayodhya, PM gifted a project worth Rs 16 crore to Ayodhya, grand welcome, party to Babri case also showered flowers, inaugurated other projects including new international airport and railway station, two Amrit Bharat and six Vande Bharat trains.  Also flagged off, Khabargali

पीएम ने अयोध्या को 16 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात दी..हुआ भव्य स्वागत..बाबरी केस के पक्षकार ने भी फूल बरसाया

नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई

पीएम मोदी ने देशवासियों से किया विशेष आग्रह- 22 जनवरी को अयोध्या न आएं,अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाएं

कहा- देशभर के तीर्थ स्थलों पर सफाई अभियान चलाएं

अयोध्या (khabargali) राम नगरी अयोध्या के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अयोध्या को 16 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात दी। उन्होंने नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।

पीएम का हुआ भव्य स्वागत

Ram Nagri Ayodhya, PM gifted a project worth Rs 16 crore to Ayodhya, grand welcome, party to Babri case also showered flowers, inaugurated other projects including new international airport and railway station, two Amrit Bharat and six Vande Bharat trains.  Also flagged off, Khabargali

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की सड़कों पर रोड शो किया। पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। मोदी ने भी अयोध्यावासियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सड़क के दोनों किनारे खड़े लोग किसी भी तरह पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर थे। इस दौरान भारत के कई राज्यों से लोग यहां आए हुए हैं और विभिन्न लोकनृत्य भी यहां पेश किए गए इस दौरान पीएम मोदी लख़नऊ-गोरखपुर हाइवे से होते हुए अयोध्या हनुमानगढी के रास्ते नवनिर्मित रेलवे स्टेशन तक का रास्ता तय किया। रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद वह लता मंगेशकर चौक पर रुके, वहां का निरिक्षण किया। सड़कों के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ा है और 'जय राम, श्रीराम ' के नारे लगाते हुए लोग फूल बरसाकर उनका स्वागत कर रहे हैं। अयोध्‍या को कई दिनों से इस मौके के लिए सजाया जा रहा था। पीएम मोदी के स्‍वागत में रास्ते भर फूलों की वर्षा हुई और सड़कों के बीच में और किनारे पर सुंदर फूलदार गमले लगाए गए थे।

पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसा लगा कि पूरी अयोध्‍या नगरी ही सड़क पर उतर आई हो। इस प्‍यार और स्‍नेह के लिए बहुत-बहुत धन्‍यवाद। अयोध्‍या की सड़कों पर लोगों की उत्‍सुकता देख खुशी हुई। देशवासियों की तरह मैं भी उत्‍सुक हूं। पीएम मोदी ने बताया कि 30 दिसंबर को दिन बेहद खास है, क्‍योंकि आज ही के दिन 1943 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहराकर आजादी का युद्धघोष किया था। ।

40 करोड़ देशवासियों से करबद्ध निवेदन किया

 इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 40 करोड़ देशवासियों से करबद्ध निवेदन है कि 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाएं। दिवाली मनाएं।साथ ही निवेदन है कि 22 जनवरी को अयोध्या न आएं। हमें कोई ऐसा काम नहीं करना है जिससे प्रभु राम को तकलीफ हो। उन्होंने कहा कि खासतौर पर उत्तर प्रदेश के राम भक्तों से निवेदन है कि वे 22 जनवरी को न आएं। 23 जनवरी के बाद राम लला के दर्शन शुरू जाएंगे। फिर अपनी सुविधा के अनुसार आएं। राम मंदिर तो यहीं है। पीएम मोदी ने साथ ही अपील की कि 14 जनवरी को देशभर के तीर्थ स्थलों पर, हर शहर के छोटे बड़े मंदिर में स्वच्छता का अभियान चलाया जाए।

सिर्फ रामलला को नहीं, बल्कि पक्का घर देश के चार करोड़ गरीबों को मिला

 उन्होंने कहा कि एक समय था। जब अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को नहीं, बल्कि पक्का घर देश के चार करोड़ गरीबों को मिला है। आज देश अपने तीर्थों को संवार रहा है। डिजिटल टेक्नोलॉजी दुनिया में छाई हुई है। पीएम मोदी ने कहा, आज सिर्फ केदारनाथ धाम का पुनरुद्धार नहीं हुआ है, बल्कि 300 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज बने हैं।

विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो विरासत को संभालना होगा

भारत की विरासत को संभालने का संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज यहां 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े ये काम आधुनिक अयोध्या को देश के नक्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे। दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है। इसलिए आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है।"

दलित महिला मीरा मांझी के घर चाय पी

Ram Nagri Ayodhya, PM gifted a project worth Rs 16 crore to Ayodhya, grand welcome, party to Babri case also showered flowers, inaugurated other projects including new international airport and railway station, two Amrit Bharat and six Vande Bharat trains.  Also flagged off, Khabargali

पीएम मोदी ने बताया कि अयोध्या में उन्होंने उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी महिला के यहां चाय पी है। उज्ज्वला योजना की शुरुआत यूपी के बलिया से हुई थी और इसके लाभार्थियों की संख्या 10 करोड़ तक पहुंच चुकी है। दरअसल अयोध्या में पीएम मोदी ने दलित महिला मीरा मांझी से मुलाकात की और उनके घर बनी चाय पी है। मीरा मांझी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी है।

बाबरी केस के पक्षकार ने फूल बरसाया

Ram Nagri Ayodhya, PM gifted a project worth Rs 16 crore to Ayodhya, grand welcome, party to Babri case also showered flowers, inaugurated other projects including new international airport and railway station, two Amrit Bharat and six Vande Bharat trains.  Also flagged off, Khabargali

 एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब पीएम मोदी के स्वागत के लिए बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी पीएम मोदी पर गुलाब के फूल बरसाते हुए नजर आए। इकबाल अंसारी ने कहा, ‘अयोध्या सभी को संदेश देती है यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं।’ खास बात ये है कि बाबरी केस में इकबाल अंसारी पक्षकार रहे थे और मंदिर के लिए ये भूमि दिए जाने के खिलाफ थे। वह इसके लिए कोर्ट में मामला लड़ रहे थे।आपको बता दें कि जब 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के लिए पहुंचे थे तो भी उन्होंने स्वागत किया था। इकबाल को राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से न्यौता भी मिला था।

अयोध्या को दी कई सौगातें

Ram Nagri Ayodhya, PM gifted a project worth Rs 16 crore to Ayodhya, grand welcome, party to Babri case also showered flowers, inaugurated other projects including new international airport and railway station, two Amrit Bharat and six Vande Bharat trains.  Also flagged off, Khabargali

 प्रधानमंत्री ने अयोध्या और इसके आसपास से जुड़े क्षेत्र के विकास के लिए 11,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्‍यास किया। उत्तर प्रदेश को कुल मिलाकर 15,700 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट का लाभ मिलेगा।

अयोध्‍या का राममय है रेलवे स्‍टेशन

Ram Nagri Ayodhya, PM gifted a project worth Rs 16 crore to Ayodhya, grand welcome, party to Babri case also showered flowers, inaugurated other projects including new international airport and railway station, two Amrit Bharat and six Vande Bharat trains.  Also flagged off, Khabargali

प्रधानमंत्री पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। अयोध्या रेलवे स्टेशन को री-डेवलप किया गया है स्टेशन के लिए तीन मंजिला मुख्य बिल्डिंग बनाई गई है, जिसमें लिफ्ट, एस्क्लेटर, फूड प्लाजा, पूजा की दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम और वेटिंग हॉल जैसी उन्नत सुविधाएं हैं। स्टेशन बिल्डिंग 'IGBC सर्टिफाइड ग्रीन स्टेशन बिल्डिंग है।'

अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ

Ram Nagri Ayodhya, PM gifted a project worth Rs 16 crore to Ayodhya, grand welcome, party to Babri case also showered flowers, inaugurated other projects including new international airport and railway station, two Amrit Bharat and six Vande Bharat trains.  Also flagged off, Khabargali

 अयोध्‍या से नई सुपरफास्‍ट ट्रेनों का भी उन्‍होंने शुभारंभ किया। PM मोदी ने अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।ऐसी दो ट्रेनें नियमित रूप से चलेंगी। इनमें एक दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस और दूसरी मालदा टाउन-एम विश्वेसवरैया (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस होगी। इस ट्रेन के आगे और पीछे बेहतर स्पीड के लिए दो इंजन लगाए गए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 2,300 करोड़ रुपये के तीन रेलवे प्रोजेक्ट भी समर्पित किए।

ऐसा है महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

​    ​​    ​Ram Nagri Ayodhya, PM gifted a project worth Rs 16 crore to Ayodhya, grand welcome, party to Babri case also showered flowers, inaugurated other projects including new international airport and railway station, two Amrit Bharat and six Vande Bharat trains.  Also flagged off, Khabargali

राम मंदिर की थीम पर नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रधानमंत्री ने अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया, जिसका नाम 'महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम' रखा गया है। टर्मिनल बिल्डिंग में राम मंदिर का आर्किटेक्चर प्रदर्शित किया गया है जबकि अंदर की बिल्डिंग में भगवान राम के जीवन को प्रदर्शित करती लोकल आर्ट, पेंटिंग और म्यूरल्स होंगे स्टेट ऑफ द आर्ट फेज-1 एयरपोर्ट को करीब 1,450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में 6,500 वर्गमीटर एरिया है। इसमें सालाना 10 लाख लोगों के प्रबंधन की क्षमता है।