
नई दिल्ली (खबरगली) देश की मशहूर लोक और शास्त्रीय गायिका मैथिली ठाकुर ने राजनीति में कदम रख दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम बिहार विधानसभा चुनाव में हलचल तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर लोग यह मान रहे थे कि वे बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन BJP ने अपनी पहली उम्मीदवार की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया।
BJP मैथिली ठाकुर को कहां से दे सकती है टिकट?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है। हाल ही में बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मैथिली की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई थी कि पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है।
विनोद तावड़े ने एक्स पर मैथिली के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- “बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर राज्य के विकास में योगदान देना चाहती हैं। ” इस ट्वीट के बाद लोगों को यकीन हो गया था कि मैथिली को बेनीपट्टी से उम्मीदवार बनाया जाएगा. हालांकि, बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा विधायक विनोद नारायण झा को ही टिकट दिया है।
विनोद नारायण झा पर बीजेपी का भरोसा कायम
बेनीपट्टी सीट से 68 साल के वरिष्ठ नेता विनोद नारायण झा को दोबारा मौका दिया गया है। वे 1977 के जेपी आंदोलन से राजनीति में सक्रिय हैं और अब तक दो बार विधायक और एक बार विधान पार्षद बन चुके हैं। पार्टी ने उनके अनुभव और स्थानीय पकड़ को देखते हुए उन्हें फिर से मौका दिया है। पार्टी का विश्वास है कि इस सीट पर इनकी लोकप्रियता अब भी कायम है।
- Log in to post comments