रेलवे ट्रैक पार कर रहे 6 यात्रियों की ट्रेन से कटकर मौत, स्टेशन पर मचा कोहराम

Six passengers crossing the railway track were hit by a train and died, causing chaos at the station. Hindi news big News latest news khabargali

मिर्जापुर (खबरगली) चुनार जंक्शन पर हादसा हो गया है। यहां पर ट्रेन से उतरकर लाइन पार करते समय 6 यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. ये दुर्घटना सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। 

जब यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे।  इसी दौरान ये सभी प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल की चपेट में आ गए। 

जानकारी के मुताबिक सभी गंगा स्नान करके आ रहे थे। इस दुर्घटना में शव क्षत विक्षत हो गए हैं। जिसे देखकर लोगों का कलेजा दहल उठा। हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 6 लोगों की मौत की घटना के बाद चुनार जंक्शन पर एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे हैं।

Category