
प्रदेश में आज भी सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में… पढ़िए विस्तृत खबर और ख़बरगली की अपील
रायपुर (khabargali) ख़बरगली से कुछ संवेदनशील पाठकों ने जब अनुरोध किया कि कोरोना से मौत जैसी खबरें कम प्रकाशित कीजिए और इसकी वजह बताई कि उन्हें ऐसी खबर पढ़ मानसिक रूप से खौफ का अहसास होता है। संवेदनशील ख़बरगली ने कोरोना से जुड़ी नकारात्मक खबरें पोस्ट करना बंद कर दी पर आज की खबर की सूचना देना अपना धर्म समझकर दे रहे हैं। इस ठंडे मौसम में छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में विस्फोटक बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में कोरोना से मौत के डरावने आंकड़े भी सामने आने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह में ही कोरोना से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत छत्तीसगढ़ में हो चुकी है। प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 2977 हो गया है। आज शनिवार की बात करें तो छत्तीसगढ़ में आज 21 लोगों की मौत हुई है।
मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो..
प्रदेश में 1583 नये केस आज आये हैं। वहीं 1258 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 19533 हो गए है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 2 लाख 23 हजार 70 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं। अभी 19 हजार 533 एक्टिव मरीज है। कोरोना से कुल 2 हजार 977 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज 33 हजार 446 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है।
रायपुर टॉप पर
मरीजों के मामले में आज फिर रायपुर सबसे ऊपर है। प्रदेश में आज मिले मरीजों के जिलेवार आंकड़ों को देखें तो दुर्ग में 128, राजनांदगांव में 73, बालोद में 90, बेमेतरा में 45, कबीरधाम में 49, रायपुर में 229, धमतरी में 55, बलौदाबाजार में 82, महासमुंद में 67, गरियाबंद में 38, बिलासपुर में 87, रायगढ़ में 138, कोरबा में 85, जांजगीर में 122, मुंगेली में 17, जीपीएम में 9, सरगुजा में 78, कोरिया में 29, सूरजपुर में 27, बलरामपुर में 12, जशपुर में 12, बस्तर में 23, कोंडगांव में 25, दंतेवाड़ा में 21, सुकमा में 7, कांकेर में 26, नारायणपुर मे 0, बीजापुर में 7 नये मरीज मिले हैं।
यहाँ इतनी मौतें हुई
वहीं मौत की बात करें तो कोरबा में सर्वाधिक तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं सरगुजा, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव, कबीरधाम मे 2-2 संक्रमितों की जान गयी है। वहीं दुर्ग, बालोद, रायपुर, गरियाबंद, जांजगीर, मुंगेली में 1-1 मौत हुई है।
ख़बरगली की अपील
ख़बरगली आपसे अपील करती है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को हम उन सब नियमों का पालन दृढ़ता से पालन करना चाहिए जिन्हें आप बार बार पढ़ कर और देख सुन कर कंठस्थ कर चुके है।
इसे भी देखिए

- Log in to post comments