बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन जिलों में आज लगेगा प्लेसमेंट कैंप

Unemployed youth have a golden opportunity to get a job, placement camps will be organised in these districts today.

जांजगीर-चांपा (खबरगली) रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर 19 जनवरी को दो जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होने जा रहा है। दंतेवाड़ा और जांजगीर चांपा में बेरोजगार युवा निजी कंपनियों द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए सीधे शामिल होकर नौकरी पाने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे। 

जांजगीर-चांपा जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर-चांपा द्वारा 19 जनवरी 2026 (सोमवार) को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप लाइवलीहुड कॉलेज परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय, जांजगीर में 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित होगा। 

प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र की नियोजक कंपनी पेरेनियल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, महाराष्ट्र भाग लेगी. डीजी ऑपरेटर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई डीजल मैकेनिक अथवा इलेक्ट्रिशियन उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 13,000 से 15,000 रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे।  आवेदकों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है। चयनित उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र एसईसीएल, बिलासपुर रहेगा। 

इच्छुक युवा अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं जिला रोजगार कार्यालय का वैध रोजगार पंजीयन कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर उपस्थित हों. रोजगार पंजीयन के बिना प्लेसमेंट कैंप में भाग लेना संभव नहीं होगा। 

Category