बेटे की गेदों पर छक्के पड़ते देख पिता को हार्ट अटैक, श्रीलंकाई स्पिनर के ओवर में अफगान बैटर ने लगाए 5 छक्के

Father suffers heart attack after son hits sixes off Sri Lankan spinner's bowling; Afghan batsman hits five sixes in his over

टोक्यो (खबरगली) श्रीलंका के स्टार स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेल्लालगे की मैच देखने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जाता है कि एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वेल्लालागे के ओवर में मोहम्मद नबी ने 5 छक्के जड़े थे। इस दौरान दुनिथ के पिता मैच देख रहे थे।

उन्हें अचानक सीने में दर्द होने लगा। इस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया एक पोस्ट में बताया गया कि श्रीलंका के टीम मैनेजर ने मैच के बाद दुनिथ को इस घटना के बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि इस मैच को श्रीलंका ने जीत लिया है।
 

Category