बेटे की संगीत कार्यक्रम में जमकर नाचे बृजमोहन अग्रवाल सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल

Brijmohan Agrawal danced a lot in his son's sangeet ceremony and is going viral on social media, Raipur, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के छोटे बेटे की शादी पर पूरे छत्तीसगढ़ क्या देश भर से आमंत्रित स्नेहीजन शामिल हो रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे बेटे आदित्य अग्रवाल की आज यानि 21 जनवरी 2025 को शादी है। वहीं, शादी से पहले आयोजित संगीत कार्यक्रम में 20 जनवरी सोमवार की शाम सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपनी पत्नी सरिता के साथ स्टेज पर खूब डांस करते दिखे,मां-बाप के लिए बेटे के शादी की खुशी से बढ़कर आनंदित करने वाला पल और क्या हो सकता है। इस पल के सैकड़ों लोग साक्षी बने और उन्होने अपने मोबाइल कैमरे पर इसे कैद कर लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि, सांंसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे की शादी में दिल्ली से लेकर भोपाल और छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लगभग सभी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ताओं को न्यौता भेजा गया है। उपराष्ट्रपति से लेकर कई केन्द्रीय मंत्री,मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं। पिछले दिनों बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार दिल्ली पहुंचकर पीएम नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित किया था। उनका भी शुभकामना संदेश पहुंचा है।

Category