बीजेपी की वायरल लिस्ट एक साजिश है : भूपेश

BJP's viral list is a conspiracy, Bhupesh Baghel Chief Minister (3109, Khabargali)

रायपुर (khabargali) भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट वायरल होने के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है, उन्होंने इसे साजिश बताया, उन्होंने कहा की लिस्ट वायरल हुई ताकि विरोध होने पर यह कह दिया जाए कि विरोध की वजह से कुछ नाम बदले गए हैं। एक तरफ नाम घोषित भी कर दो और टिकट काट दो यह षड़यंत्र है। भाजपा को सियासी आरोपों से भूपेश बघेल लगातार घेर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूची जो निकली है, उसमें काफी सिर फुटव्वल हो रहा है। ये आंतरिक गुटबाजी का परिणाम है। वरना भाजपा की सूची लीक हो जाए यह संभव नहीं था। बाद कुछ नेताओं से यह कहा जाएगा कि टिकट तो था लेकिन लोग विरोध कर रहे हैं इसलिए बदला जा रहा है।