बलौदाबाजार में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस...

Four people of the same family murdered in Balodabazar,  Police engaged in investigation... Cg news big news khabargali

बलौदाबाजार (khabargali) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से दिल दहला देने खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, मृतकों में 2 महिला यशोदा बाई, जमुना बाई,एक पुरुष चेतराम केंवट और एक मासूम बच्ची जमुना शामिल बताए जा रहे है, इस खूनी वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, घटना अब से कुछ देर पहले की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कसडोल थाना इलाके के छरछेद गांव की बताई जा रही है,जहां एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है, आरोपियों ने हत्या जैसे खौफनाक वारदात को क्यों अंजाम दिया इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मील पाई है, बताया जा रहा है कि जादू, टोना के शक में आए दिन विवाद होता था।

इस वजह से आरोपियों ने वारदात को अंजाम को अंजाम दिया है, इधर मामले की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस ने संदेह के आधार पर हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया।

Category