ब्रेकिंग: कांग्रेस नेताओं की ईडी अफसर से तीखी बहस, ईडी दफ्तर का घेराव ..धरना-प्रदर्शन तेज.. ईडी ने मंगाई गई अतिरिक्त फोर्स.. पढ़ें ताजा अपडेट्स

Breaking, Congress leaders debate with ED officer in protest against raids, siege of ED office, sit-in demonstration, ED called for additional force, Latest Updates, Raipur, Chhattisgarh, News, khabargali

रायपुर/भिलाई (khabargali) सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा है। इसको लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाजपा पर जम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है सबसे पहले आज कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ मंत्रीगणों ने एक पत्रकार वार्ता की जिसमें भाजपा और ईडी की कारवाई पर सवाल उठाए और विरोध किया है। कांग्रेस के जिन नेताओं के यहां ईडी ने छापा मारा है उनके घरों के सामने कांग्रेस कार्यकर्त्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस बीच कांग्रेस नेताओं के ED अफसर से बहस के VIDEO भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें नेताओं को प्रताड़ित नहीं करने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी ED अफसर को चेतावनी दे रहे हैं। वहीँ युथ कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा शाम 4 बजे ईडी दफ्तर का घेराव किया गया है।

राजधानी रायपुर में पार्टी नेताओं के घर ईडी के छापे से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के निवास के बाहर ईडी के खिलाफ भजन-कीर्तन के साथ नारेबाजी भी चल रही है। महापौर एजाज ढेबर, स्थानीय पार्षद और अन्य कई नेता और कार्यकर्त्ता प्रदर्शन में जुटे हुए हैं।

Breaking, Congress leaders debate with ED officer in protest against raids, siege of ED office, sit-in demonstration, ED called for additional force, Latest Updates, Raipur, Chhattisgarh, News, khabargali

ED अफसर को कांग्रेस नेता ने दी चेतावनी

ED की टीमों द्वारा कांग्रेस नेताओं के यहां एक साथ की गई छापेमारी के बाद तनाव की स्थिति निर्मित होती जा रही है। राजधानी के मोवा में विनोद तिवारी के यहां जांच-पड़ताल में जुटे ईडी अफसरों के साथ शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे की बहस भी हुई। इस बहस के दौरान बुजुर्ग महिला का जिक्र आया जिन्हे किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होने की ताकीद की गई। वहीं गिरीश दुबे ने साफ तौर पर चेताया कि यदि किसी तरह से प्रताड़ित करने की कोशिश की गई, तो हजारों कांग्रेसी प्रदर्शन करेंगे।

भिलाई में देवेंद्र के बंगले में भी समर्थकों की भीड़

Breaking, Congress leaders debate with ED officer in protest against raids, siege of ED office, sit-in demonstration, ED called for additional force, Latest Updates, Raipur, Chhattisgarh, News, khabargali

उधर भिलाई में देवेंद्र यादव के घर के बाहर भी भीड़ जमा हो गई है। धीरे-धीरे कांग्रेसियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, देवेंद्र यादव के निवास के सामने तो टेंट से कुर्सियां और अन्य सामान भी मंगाए गए। इधर हालात से निपटने के लिए ED अफसर संदीप आहुजा ने एसपी को फोन कर अतिरिक्त बल भेजने के लिए कहा है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के निवास में ईडी  की दबिश के बाद विधायक के समर्थकों ने ईडी के खिलाफ सैकड़ों लोग सेक्टर 5 विधायक निवास के गेट पर बाहर इकट्ठे हो गए हैं । विरोध करते हुए जमीन पर बैठकर ईडी वापस जाओ समर्थकों द्वारा नारा लगाया जा रहा था वही “रघुपति राघव राजाराम” भजन गाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की पूरी व्यवस्था की गई थी यहां तक कि एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने विधायक निवास जाकर विधायक एवं ईडी की टीम से गेट पर बातचीत कर चले गए उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भी समझाया है l

Category