ब्रेकिंग न्यूज़ : एक्शन में CM साय, कलेक्टर को लगाई फटकार, DEO और ईई को निलंबित करने के दिए निर्देश

Breaking News: CM in action, reprimanded the collector, gave instructions to suspend DEO and EE, Sushasan Tihaar: Chief Minister's tough attitude - action taken against careless officers, Chhattisgarh, Khabargali

सुशासन तिहार : मुख्यमंत्री के कड़े तेवर – लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

रायपुर (खबरगली) सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो बड़े निर्णय लिए. मुख्यमंत्री ने मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए.मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मनियारी जलाशय और पथरिया जलाशय जैसी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाएं वर्षों से अधूरी पड़ी हैं, जो लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण है. मुख्यमंत्री श्री साय ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिले का अत्यंत खराब प्रदर्शन जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाता है और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री श्री साय के इस तीखे रुख से स्पष्ट है कि सरकारी कार्यों में शिथिलता और जवाबदेही से बचने का युग समाप्त हो चुका है.

 छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक्शन मोड पर नजर आ रहे. सीएम साय आज जीपीएम जिले चुकतीपानी में उतरे और जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनने वाले सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जीपीएम कलेक्टर लीना मंडावी को फटकार लगाते हुए कहा, स्वयं जाकर सड़क का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि सड़क की गुणवत्ता ठीक हो. वहीं समीक्षा बैठक में सीएम साय ने काम में लापरवाही बरतने वाले डीईओ समेत दो अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए. सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जीपीएम जिले चुकतीपानी में ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का फीड बैक लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनने वाले सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत की. इस पर मुख्यमंत्री ने जीपीएम कलेक्टर लीना मंडावी पर नाराजगी व्यक्त की.

सीएम ने कलेक्टर से कहा – मौके पर जाकर करें सड़क का निरीक्षण

 मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से कठोर शब्दों में कहा कि वे स्वयं जाकर सड़क का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि सड़क की गुणवत्ता ठीक हो. गुणवत्ता में किसी प्रकार समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच के लिए कमेटी मत बनाइए. स्वयं जाकर गुणवत्ता देखें. जीपीएम तीन ब्लॉक का छोटा सा जिला है, फील्ड में स्वयं जाकर काम देखें. मुख्यमंत्री ने जिस अंदाज से नाराजगी व्यक्त की उससे सभी को समझ आ गया है कि मुख्यमंत्री फील्ड पर गुणवत्तायुक्त काम चाहते हैं.

CM ने सब इंजीनियर से कहा – काम करो या फिर सस्पेंड होने तैयार रहो

 सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जीपीएम जिले के चुकतीपानी गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. ग्रामीणों ने गांव में पेयजल व्यवस्था की समस्या से अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री ने चौपाल के बीच जल जीवन मिशन के काम में लापरवाही से नाराज होकर पीएचई के सब इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि “या तो ईमानदारी से काम करो या फिर सस्पेंड होने को तैयार रहो. ये सरकार का काम है, कोई मजाक नहीं. गेट आउट…“

Category