भाजपा हेल्प डेस्क द्वारा दीनदयाल रसोई प्रतिदिन 1000 भोजन पैकेट और कच्चा राशन बाटा जा रहा

Bjp help desk, corona, lockdowen, khabargali
Image removed.

रायपुर (khabargali) कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन की वजह से राजधानी रायपुर में बहुत से मजदूर ठेले चलाने वाले रोज कमाकर खाने वालों के सामने भरपेट भोजन की समस्या उतपन्न हुई थी। भारतीय जनता पार्टी हेल्प डेस्क द्वारा जरूरतमंदों के लिए प्रतिदिन दोनों समय 1000 लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था दीनदयाल रसोई के माध्यम से कर रही है। पका हुआ भोजन खासकर उन क्षेत्रों में बाटा जा रहा है जहां बाहर से आये मजदूर बड़ी संख्या में है और जिनके पास राशन कार्ड नही है उनके लिए भोजन पैकेट दिया जा रहा, और उन परिवारों में जिनके पास कोई राशन कार्ड नही है जो रोज कमाने खाले वाले कच्चा राशन जिसमे 5 किलो चावल 1 किलो दाल 1 लीटर तेल आलू प्याज एक किलो व मसाले दिए जा रहे है।प्रत्येक दिन एक दान दाता के सहयोग यह व्यवस्था दीनदयाल रसोई के माध्यम से जरूरतमंदो के लिए की जा रही है।

भाजपा हेल्प डेस्क के माध्यम से दीनदयाल रसोई भोजन व्यवस्था में किशोर महानन्द, अमरजीत सिंह छाबडा,अमित मैशेरी, मखमूर खान, गोविंदा गुप्ता, रितेश मोहरे, सुब्रत चाकी, अनुप खेलकर, दिलीप धनकर सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे है।