भाजपा के परिचय बैठक में प्रत्याशियों को मिला जीत का मंत्र

Assembly Elections, BJP, Om Mathur, Former Minister Siddharth Nath Singh Chhattisgarh Media and Publicity Department, Nitin Nabin, Regional Organization General Secretary Ajay Jamwal, National Vice President Dr. Raman Singh State President Arun Saw, Manifesto Committee Coordinator Vijay Baghel, Chhattisgarh,  khabargali

पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह छत्तीसगढ़ मीडिया व प्रचार-प्रसार विभाग के बने प्रभारी

रायपुर (khabargali) विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषित 21 प्रत्याशियों को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने जीत का मंत्र दिया। मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा-पत्र समिति द्वारा आयोजित परिचय बैठक में उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक पहुंचने की योजना बनाएं और केंद्र सरकार की विकासोन्मुखी विचारधारा से सबको जोड़ें। याद रहे हमे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। आपका क्षेत्र में दौरा सादगीपूर्ण हो। ग्राम के मतदाताओं से परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार रखें। सभी प्रत्याशियों को विनम्र बनने की सीख देते हुए कहा कि चुनाव के समय व उसके बाद भी अब आप सबको विनम्र रहना है।

बैठक के दौरान सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, घोषणा पत्र समिति संयोजक विजय बघेल व घोषणा-पत्र समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

सिद्धार्थ नाथ सिंह मीडिया व प्रचार-प्रसार प्रभारी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव के नाते छत्तीसगढ़ मीडिया व प्रचार-प्रसार विभाग के प्रभारी दायित्व दिया है। उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया विभाग के पदाधिकारी व सदस्यों से परिचयात्मक बैठक ली।

Category