

आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता
रायपुर (khabargali) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। राजधानी में भी उसका असर देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता राजधानी में रजबंधा मैदान स्थित भाजपा दफ्तर एकात्म परिसर पहुंचे, और वहां जमकर हंगामा मचाया। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश भाजपाध्यक्ष अरूण साव की तस्वीर पर कालिख पोत दी। युवकों ने वहां लगे झंडे का डंडा निकाल लिए । सूचना पाकर भाजपा के कार्यकर्ता भी वहाँ पहुंच गए फिर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपस में मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान BJYM जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता का सिर फट गया।

वहीं मामले को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी राजीव भवन में घुसने की कोशिश की। साथ ही पथराव भी किया। हालांकि, पुलिस मामले को काबू करने की कोशिश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक हंगामा चल रहा था। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने शांति व्यवस्था बनाए ऱखने की अपील की है।
- Log in to post comments