छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल: नए मुख्य सचिव विकासशील के पदभार संभालते ही 14 IAS अधिकारियों के प्रभार बदले

Administrative reshuffle in Chhattisgarh: As soon as the new Chief Secretary Vikassheel took charge, the charges of 14 IAS officers were changed khabargali

रायपुर (खबरगली)आईएएस विकासशील के छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव के तौर पर पदभार ग्रहण करते हुए थोक में आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है। पदभार ग्रहण करने के चंद मिनटों बाद जारी तबादला सूची में रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू समेत 14 आईएएस अधिकारियों के नाम हैं। 

ACS रेणु पिल्लई बनाई गईं अध्यक्ष, व्यापमं, माध्यमिक शिक्षा मंडल का मिला अतिरिक्त प्रभार; ACS सुब्रत साहू बनाए गए महानिदेशक, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी, अध्यक्ष, राजस्व मंडल का मिला अतिरिक्त प्रभार; प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा को मिला विज्ञान एवं प्रद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार; डॉ. रोहित यादव बनाए गए सचिव, जनसम्पर्क ऊर्जा, संस्कृति और पर्यटन, बिजली कम्पनी का मिला अतरिक्त प्रभार; CEO जिला पंचायत रायगढ़ जितेंद्र यादव बनाये गए राजनांदगांव कलेक्टर; रवि मित्तल आयुक्त जनसंपर्क को मिला संचालनक विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार; वित्त सचिव मुकेश बंसल को मिला विमानन सचिव का अतिरिक्त प्रभार; अंकित आनंद बनाए गए सचिव आवास एवं पर्यावरण, अध्यक्ष पर्यवारण मंडल का मिला अतरिक्त प्रभार; भुवनेश यादव बनाए गए सचिव योजना, आर्थिक, एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन का अतिरिक्त प्रभार; कुलदीप शर्मा, रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं को प्रबंध संचालक, राज्य वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार; फरिहा आलम बनाई गईं संचालक खाद्य, संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार; लोकेश कुमार, उपसचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन को श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार; पठारे अभिजीत रायगढ़ जिला पंचायत CEO बनाए गए हैं।

Administrative reshuffle in Chhattisgarh: As soon as the new Chief Secretary Vikassheel took charge, the charges of 14 IAS officers were changed khabargali Administrative reshuffle in Chhattisgarh: As soon as the new Chief Secretary Vikassheel took charge, the charges of 14 IAS officers were changed khabargali Administrative reshuffle in Chhattisgarh: As soon as the new Chief Secretary Vikassheel took charge, the charges of 14 IAS officers were changed khabargali Administrative reshuffle in Chhattisgarh: As soon as the new Chief Secretary Vikassheel took charge, the charges of 14 IAS officers were changed khabargali

 

Category