भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण की नई जम्बो टीम का ऐलान

BJP state president Kiran's new jumbo team announced, Chhattisgarh, Khabagli

40 क़ी टीम मेँ नए चेहरों को स्थान ज्यादा

रायपुर (खबरगली) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है. नई टीम में नए 40 पदों पर नए चेहरों को ज्यादा स्थान दिया गया है.जानकार बताते हैं कि इस टीम को बनाने के लिए संगठन मंत्री पवन साय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, सह संगठन मंत्री शिवप्रताप सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रभारी नितिन नबीन के अलावा मुख्य़मंत्री विष्णु देव साय के भी साथ किरण सिंहदेव ने चर्चा की है.

देखें लिस्ट

BJP state president Kiran's new jumbo team announced, Chhattisgarh, KhabagliBJP state president Kiran's new jumbo team announced, Chhattisgarh, KhabagliBJP state president Kiran's new jumbo team announced, Chhattisgarh, Khabagli

 

Category