भारत की झोली में 20वां गोल्ड..अब तक 15 रजत और 22 कांस्य जीता

Commonwealth Games 2022, Birmingham, India, Badminton, PV Sindhu, Lakshya Sen won the gold, Mirabai Chanu, Jeremy Lalrinnunga, Anchita Sheuly, Women's Lawn Ball Team, TT Men's Team, Sudhir, Bajrang Punia, Sakshi Malik, Deepak Poonia, Ravi Dahiya  , Vinesh, Naveen, Bhavina, Neetu, Amit Panghal, Aldhaus Paul, Nikhat Zareen, Sharat-Shrija, Khabargali

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: बैडमिंटन में पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने जीता स्वर्ण

बर्मिंघम (khabargali) बैडमिंटन में पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने मलेशिया के एंग जे यॉन्ग को 19-21, 21-9, 21-16 से हरा कर उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। यह राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत का 20वां स्वर्ण पदक है। वहीं, बैडमिंटन में आज भारत ने दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। इस टूर्नामेंट में लक्ष्य का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने आठ मैचों में कुल 18 गेम खेले हैं और 16 में जीत हासिल की है। फाइनल में उन्होंने मलेशिया के खिलाड़ी को हराकर श्रीकांत की हार का बदला ले लिया।

इससे पहले पीवी सिंधु ने महिला एकल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस मैच में सिंधु शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिख रही थीं और आसानी से यह मुकाबला अपने नाम किया।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 20 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य समेत कुल 57 पदक जीत चुका है।

अब तक के भारत के पदक विजेता

20 स्वर्ण

मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन

15 रजत

संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर

22 कांस्य

गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री

Category