भगवान झूलेलाल की मूर्तियों के विसर्जन के साथ 5 दिवसीय झूलेलाल उत्सव का समापन

Lord Jhulelal, Chetrichandra, Sindhu Ekta Sangh Sindhi Samaj, Raipur, Sant Shiromani Sai Laldas Ji, Sant Yudhishthirlal Ji, Mata Saheb Meera Devi, Khabargali

रायपुर (khabargali) सिंधु एकता संघ सिंधी समाज रायपुर द्वारा संत शिरोमणि साईं लालदास जी संत युधिष्ठिरलाल जी व माता साहेब मीरा देवी के सानिध्य में लगातार 10 वे वर्ष गणेश उत्सव की तरह मनाए जा रहे पांच दिवसीय झूलेलाल उत्सव का समापन आज भगवान झूलेलाल की मूर्तियों के विसर्जन के साथ समापन किया गया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में संघ के संस्थापक सुभाष बजाज झूलेलाल उत्सव के संयोजक महेश दरयानी अध्यक्ष चंद्र कुमार माखीजा व रिक्की जुड़ानी ने बताया कि आज चेट्रीचंड्र के दूसरे दिन पांच दिवसीय झूलेलाल उत्सव का समापन हुआ तथा सभी समाजजनों ने नदी किनारे खड़े होकर वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की आरती ओम जय दूलह देवा पंजडॉ  हाजिर लाल दरिया ते तथा अखे का मंत्र पढ़कर विधि विधान से भगवान झूलेलाल की मूर्ति का विसर्जन किया बड़े ही उत्साह से शंख तथा घंटियों की पवित्र ध्वनि से भगवान झूलेलाल को विदाई दी गई ।

आगे विज्ञप्ति में बताया गया कि समाज जनों ने बड़े ही उत्साह से भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाए एक दो तीन चार भगवान झूलेलाल की जय जय कार तथा आयोलाल सभई चो झूलेलाल के जयकारे के साथ भगवान झूलेलाल का दरिया में विसर्जन किया गया तथा वरुण अवतार भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की गई ।

देश व प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि आए उल्लेखनीय है की आज रायपुर छत्तीसगढ़ सहित मधयप्रदेश महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान सहित देश के अनेक शहरों में भगवान झूलेलाल की मूर्तियों का विर्सजन समाजजनों द्वारा किया गया ये साईं लालदास की प्रेरणा से सिंधु एकता संघ द्वारा शुरू किए गए झूलेलाल उत्सव की अपार सफलता को दर्शाता है विसर्जन के दौरान मुख्य रूप से सुभाष बजाज महेश दरयानी चंद्र कुमार माखीजा तनेश आहूजा राजू चंदनानी सागर खटवानी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व समाजजन उपस्थित थे

Category