एस एन पैलेस छेरीखेड़ी में होगा आयोजित, देशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुति
ज्योत, मेंहदी, चुनरी, गजरा, बधाई, प्रकट उत्सव मनाया जाएगा, कोलकाता का प्रसिद्ध डांस ग्रुप मंगलमूर्ति डांस अकादमी की जीवंत प्रस्तुति
रायपुर (खबरगली) श्री देवसर वाली माता का भव्य, दिव्य व अलौकिक चतुर्थ मंगलपाठ रविवार 11 जनवरी को छेरीखेड़ी स्थित एस.एन. पैलेस में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक श्री देवसर माता सेवा समिति रायपुर है। आयोजकों ने बताया कि देवसर धाम भिवानी के पुजारी वेदप्रकाश जी द्वारा दोपहर 12 बजे माता की पूजा अर्चना संपन्न कराई जाएगी। जिसमें सवामणि, छप्पन भोग, मेवा भोग पान भोग व फल भोग लगाया जाएगा। दोपहर 1 बजे से मुंबई के मशहूर मंगलपाठ वाचक व भजन गायक रामअवतार अग्रवाल एवं कोलकाता के मधुसूदन शर्मा द्वारा संगीत व नृत्यमय महा मंगलपाठ का वाचन किया जाएगा। मेंहदी, चुनरी, गजरा, बधाई, प्रकट उत्सव मनाया जाएगा। मंगलपाठ के रचयिता कोलकाता के रविन्द्र केजरीवाल श्रद्धालुओं को व्याख्यान देंगे।
संध्या 6 बजे से बिहार की भजन गायिका अंकिता शर्मा एवं रायपुर के तरूण सोनी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। राजस्थान के रामू मारवाड़ी एवं टीम द्वारा विश्व प्रसिद्ध भवाई, लीलण व मटकी डांस से समा बांधेंगे। मंगलमूर्ति नृत्य नाटिका ग्रुप कोलकाता द्वारा नृत्य व झांकी की प्रस्तुति दी जाएगी। मास्टर कपीश अग्रवाल द्वारा बांसूरी वादन के द्वारा भजनों को लय देंगे। इस दौरान धार्मिक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी एवं कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वालों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल को कोलकाता के कलाकारों द्वारा आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा। वहीं महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
भिवानी धाम के पुजारी वेदप्रकाश जी करेंगे पूजा
हरियाणा के भिवानी स्थित देवसर धाम के सेवादार वेदप्रकाश जी बचपन से ही माता के अनन्य भक्त रहे है। वे रोजाना अलसुबह तीन बजे से 9 बजे तक माता की अराधना में लीन रहते है। उम्रदराज होने के बावजूद चुश्ती-फूर्ती, चेहरे पर तेज व वाणी में संयम साफ-साफ झलकता है। हजारों लोग में गुरू जी के नाम से संबोधित करते है। चेहरे का हाव भाव देख वे श्रद्धालुओं की जन्म कुण्डली खंगाल लेते है। उनके बताए उपायों व विधि-विधानों से बिगड़े कार्य बन जाते है। उनका मुख्य उद्देश्य देवसर वाली माता की ख्याति जन-जन तक पहुंचाने की है।
रविन्द्र केजरीवाल द्वारा हजारों भजन रचित
रविन्द्र केजरीवाल ने सभी देवी देवताओं पर हज़ारों भजन लिखे व गाए है। उन्होंने 16 मंगलपाठ का लेखन किया जिसे आज घर-घर पढ़ा व पूजा जाता है। वर्तमान में भी 2 मंगलपाठ का लेखन जारी है। 30-32 नृत्य नाटिकायें, शिव विवाह, नटखट कान्हा, शीश के दानी, राम भक्त हनुमान, सती सावित्री, सती अनुसुईया, राजा हरिश्चंद्र, राजा मोरध्वज, मीरा बाई, भक्त प्रहलाद, राणीसती की अमर कहानी, कृष्ण सुदामा, साईंबाबा, गोपीचंद भरथरी, करमा बाई, श्रवण कुमार, सालासर बालाजी की अमर गाथा, 600 से अधिक कवितायें व रचनाएं, मारवाड़ी गीत, लेख, कहानी, व्यंग्य, चुटकुले, एकांकी, इत्यादि उनके द्वारा लिखे व रचित किए गए जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
रामअवतार अग्रवाल नि:शुल्क दे रहे भजनों की सेवा
मुंबई के रामअवतार अग्रवाल विगत 48 वर्षों से देशभर में देवसर वाली माता, श्याम बाबा, रानी सती दादी सहित अनेक देवी-देवताओं के पाठ व भजनों के आयोजन में नि:शुल्क सेवा दे रहे है। उनका मानना है कि बिना शुल्क कार्यक्रम करने पर उन्हें एक आत्म शक्ति और ऊर्जा की प्राप्ति होती है जो कि मन को सकून देता है। वर्षों पहले कुछ ऐसी घटना घटी जिससे मेरा मन पूरी तरह भक्ति की ओर मुड़ गया। मेरे सभी बिगड़े कार्य अपने आप बनने लग गए। पहले कोलकाता व अब मुंबई से देश के विभिन्न जगहों पर जाकर मंगलपाठ व भजन की प्रस्तुति देने में मेरा पुरा परिवार साथ देता है। रायपुर के कार्यक्रम में वे तीसरी बार शिरकत करने आ रहे है।
अंकिता शर्मा ने अपने दम पर बनाई पहचान
बिहार मुंगेर जिला के जमालपुर की रहने वाली अंकिता शर्मा भजन गायन के क्षेत्र अपना अलग मुकाम स्थापित किया है। मंगल पाठ, भजन गायन के चलते आज एक छोटे से शहर से निकलकर कम उम्र में भजन गायिकी को अपना शौंक बनाया। राधा-कृष्ण, मां भगवती, श्याम बाबा सहित अन्य देवी-देवताओं के भजन व मंगल पाठ पूरी श्रद्धा प उमंग के साथ करती है। यूट्यूब पर कन्हैया तेरे साथ खड़ा भजन रिलीज हुआ जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और सराहा। जिसे अंकिता ने स्वयं लिखा व गाया है। अंकिता को बचपन से ही संगीत में बहुत रूचि रही है। उन्होंने बचपन में ही मन बना लिया था की वह बड़ी होकर एक गायिका बनेंगी। आज देशभर के लोग अंकिता को उनकी आवाज से पहचानते हैं।
इंडियाज गॉट टैलेन्ट से मिली प्रसिद्धि
राजस्थान के नागौर जिले के छोटे से कस्बे निम्बी जोंधा गांव से निकलकर पूरे विश्व में भवाई, लीलण व मटकी डांस को एक अलग मुकाम पर स्थापित करने में रामू मारवाड़ी का अहम रोल रहा है। वे पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे है, जिसे लेकर रामू मारवाड़ी एण्ड पार्टी काफी उत्साहित है। वे यहां हैरतअंगेज नृत्यों की प्रस्तुति दे श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे। रामू मारवाड़ी के भाई वीरू नागौरी विगत 25 सालों से इस कला के क्षेत्र में हैं। सोशल मीडिया पर रामू मारवाड़ी के डांस स्टेप के कई मिलियन विवर्स है। भारत के सबसे बड़े मंच इंडियाज गॉट टैलेन्ट में भी अपनी परफार्मेंस से दर्शकों का मन मोह चुके है। भवाई डांस में नयापन लाने के लिए इन्होंने योग और भवाई डांस का मिश्रण प्रस्तुत किया है जिसे काफी सराहना मिली।
- Log in to post comments