
रायपुर (khabargali) 24 मार्च मध्यरात्रि के लगभग 12.30 बजे अग्रसेन चौक और रामसागरपारा के बीच व्होलसेल ड्रायफ्रूट्स नमकीन मिठाई एवं कंफेक्शनरी की दुकान गुरुदेव सेल्स कॉर्पोरेशन नामक दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। दुकान के मालिक गौतम चंद जैन जो डी.डी.नगर में रहते है उनको रवि सिंघानिया एवं दुकान के आसपास के लोगों द्वारा लगभग एक बजे कॉल के माध्यम से बताया उनकी दुकान में आग लग गयी है। दुकान मणिधारी स्टोर्स की संचालिका पत्नी बदहवास हो गई ।

पुलिस पेट्रोलिंग ने आग का पता चलते साथ ही बिजली विभाग एवम फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दुकान के संचालक, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन कर्मी और विद्युतकर्मी सभी एक साथ मौके पर तुरंत पहुंच गये। सुबह साढे आठ बजे तक आग में काबू पाया जा सका तब तक दुकान का फर्नीचर, स्टॉक कंप्यूटर आदि, लाखों का सामान सबकुछ जलकर खाक हो गया। गनीमत थी कि अग्निशमन विभाग के अथक प्रयासों से आग फैली नहीं वरना आजू बाजू में और भी बड़ी दुर्घटना हो जाती। आग से हुये नुकसान से सभी स्तब्ध हैं। क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय भी हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर उपस्थित होकर वस्तुस्थिति का जायजा लिए और सांत्वना दी
- Log in to post comments