भूकंप के झटके से हिला जशपुर, 4.1 तीव्रता की रही इलाके में हड़कंप

Jashpur shaken by earthquake tremor, 4.1 magnitude created panic in the area cg news hindi news big news khabargali

जशपुर (khabargali) जशपुर जिले में आज सुबह करीब 7 बजकर 31 मिनट पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक धरती हिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 4 से 5 सेकंड तक घरों में रखे बर्तन खनकते रहे और दरवाजे-खिड़कियां हिलने लगे। 

झटकों के महसूस होते ही लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों पर जमा हो गए। लोगों का कहना है कि इस दौरान पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया था। कई लोग एहतियात के तौर पर देर तक घरों के बाहर खड़े रहे।

प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोग सतर्क हैं और प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता और केंद्र बिंदु की जानकारी के लिए टीम जुटी हुई है। ग्रामीणों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर बने रहने की अपील की गई है।

Category