भूकंप के झटके से हिला जशपुर

जशपुर (khabargali) जशपुर जिले में आज सुबह करीब 7 बजकर 31 मिनट पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक धरती हिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 4 से 5 सेकंड तक घरों में रखे बर्तन खनकते रहे और दरवाजे-खिड़कियां हिलने लगे। 

झटकों के महसूस होते ही लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों पर जमा हो गए। लोगों का कहना है कि इस दौरान पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया था। कई लोग एहतियात के तौर पर देर तक घरों के बाहर खड़े रहे।