
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 12 नए मरीजों की पहचान की गई है. इनको मिलाकर प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 377 तक जा पहुंची है. यहां से मिले हैं नए मरीज राज्य कोरोना कंट्रोल डेस्क ने गुरुवार को जो 12 नए पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है, जिसमें मुंगेली के 9, बिलासपुर के 2 और कांकेर जिले से 1 मरीज शामिल है. जांच में पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. अब जिला प्रशासन मरीजों से पूछताछ कर सर्वे करेगा. पॉजिटिव पाए गए मरीजों के राज्य से बाहर की हिस्ट्री होने की बात कही गई है.
- Log in to post comments