Breaking: मंत्री गुरु रूद्र कुमार के काफिले पर पथराव, गाड़ियों के शीशे टूटे.. मंत्री का बढ़ा बीपी

Stones pelted on the convoy of Minister Guru Rudra Kumar, glass of vehicles broken, Congress candidate of Navagarh Assembly, Khabargali
Stones pelted on the convoy of Minister Guru Rudra Kumar, glass of vehicles broken, Congress candidate of Navagarh Assembly, Khabargali

रायपुर/बेमेतरा (khabargali) नवागढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री गुरु रूद्र कुमार के काफिले पर चुनाव से प्रचार से लौटते समय पथराव किया गया, जिसमे मंत्री के गाड़ी का शीशा टूट गया और गाड़ी में सवार कुछ लोगो को चोट पहुंची है। जानकारी अनुसार मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार रात दस बजे ग्राम झाल से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे तभी कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। मंत्री के काफिले में तीन गाड़ियां चल रही थी, पथराव से गाड़ियों के शीशे टूट गए और अंदर बैठे लोगो को चोट पहुंची है। मंत्री को भी चोट पहुंची है उनका इलाज नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। बताते है कि अचानक हुए घटनाक्रम से मंत्री का बीपी बढ़ गया था। गौरतलब है कि मंत्री गुरु रूद्र कुमार कुछ महीने पहले अस्वस्थ थे और वे अस्पताल में भर्ती भी रहे।

Stones pelted on the convoy of Minister Guru Rudra Kumar, glass of vehicles broken, Congress candidate of Navagarh Assembly, Khabargali

 

Category