Breaking News: राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारी बने आईएएस, 3 अफसरों का मामला अटका

Breaking News: 14 officers of State Administrative Service became IAS, case of 3 officers stuck, Santosh Dewangan, Heena Netam, Ashwani Dewangan, Renuka Srivastava, Ashutosh Pandey, Ajay Agarwal, Rita Shrivastava, Lokesh Chandrakar, Prakash Surve, Gajendra Thakur, Leena Kosam, Tanuja Salam, Virendra Bahadur Panch Bhai, Saumil Choubey and Sumit Agarwal, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को आईएएस प्रोमोशन मिल गया। जबकि 3 अफसरों की यह राह मुश्किल हो गई, जिसमें आरती वासनिक और तीर्थराज अग्रवाल के साथ कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया का नाम शामिल हैं। आईएएस अवार्ड के लिस्ट में संतोष देवांगन, हीना नेताम, आश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्वत, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई, सौमिल चौबे और सुमित अग्रवाल का नाम हैं।

राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के प्रोमोशन के लिए दिल्‍ली में हुई डीपीसी की बैठक यह निर्णय लिया गया। बैठक में छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन और आईएएस रेणु पिल्‍ले शामिल हुईं।

Category