चमत्कारी जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में होली पूनम को दादागुरुदेव की बड़ी पूजा

Khartargachhadhipati Acharya Shri Jinmaniprabh Surishwar ji with his hand, Miraculous, Jain Dadabadi Bhairav ​​Society, Holi Poonam, Dadagurudev, Raipur, Chhattisgarh, news, khabargali

15 अप्रेल को प्रतिष्ठा दिवस पर ध्वजारोहण - तीन दिवसीय महोत्सव

रायपुर (khabargali) खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी म सा हस्ते प्रतिष्ठित चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में होली पूनम के पावन अवसर पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा 7 मार्च को प्रातः 9 . 30 बजे से होगी ।

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष सन्तोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि प्रेम व भाईचारे का पर्व होली दादागुरुदेव की बड़ी पूजा के साथ छत्तीसगढ़वासियों की सुख समृद्धि की कामना की जावेगी । दादागुरुदेव के साथ चन्दन केशर की होली खेल हर्षोउल्लास के साथ त्यौहार मनाया जाएगा । अध्यक्ष सन्तोष बैद , वर्धमान चोपड़ा , जयंती लोढ़ा , दीप्ती बैद , निर्मल पारख द्वारा बड़ी पूजा विधान सम्पन्न होगा ।

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी का छठवां ध्वजा तीन दिवसीय महोत्सव 13 - 14 - 15 अप्रेल को होगा । 15 अप्रेल को प्रातः 8 बजे से सत्तारभेदी पूजा व मंदिर व दादाबाड़ी की ध्वजा फहराई जावेगी । विधिकारक श्री विमल गोलेछा पूजा व विधान सम्पन्न कराएंगे । होली पूनम पर पूजा पश्चात लाभार्थी परिवारों की ओर से गुरुप्रसादी रखी गई है ।

दादागुरुदेव की बड़ी पूजा के लाभार्थी कुशालचंद , प्रकाशकुमारी , कुणाल , निशा रांका, चेन्नई / जैतारण , दिनेश कुमार जैन , सुमेरमल बच्छराज श्रीश्रीमाल , अनमोल ममता दर्श जैन , वर्तिका वर्धमान वैभव चोपड़ा , बसंत जितेन्द्र नाहर , पदमचंद मनीष बरड़िया मुम्बई , इंदरचंद अशोक जय विजय सांखला , दिलीप भावना संकलेचा , नीलम चंद डॉ अंशुल बरड़िया , गुमान चंद सुरेश चंद झाबक , राजेश कुमार करुणा सिंघी , करण मल सम्पत लाल घीया , मूलचंद संतोष सरला बैद , जय चंद , रमेश मोहन बच्छावत परिवार हैं ।

Category