
नई दिल्ली (खबरगली) चुनाव आयोग ने लोकसभा व विधानसभा चुनावों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए मतगणना प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने से पहले ईवीएम की गिनती का अंतिम चरण शुरू नहीं होगा। अब तक प्रचलन था कि मतगणना के दिन सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होती थी और सुबह 8:30 बजे ईवीएम से गणना का काम शुरू हो जाता था।
ऐसे में ईवीएम की गिनती डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने से पहले भी खत्म हो सकती थी। अब आयोग ने तय किया है कि ईवीएम की गिनती का दूसरा अंतिम चरण तभी शुरू होगा जब डाक मतपत्रों की गिनती पूरी हो जाएगी।
नई व्यवस्था का पहला प्रयोग बिहार विधानसभा चुनावों में होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इससे गिनती प्रक्रिया अधिक एकरूप और पारदर्शी बनेगी। आयोग ने बताया कि हाल ही में दिव्यांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की गई है। इसके चलते डाक मतपत्रों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।
- Log in to post comments