चुनाव आयोग ने मतगणना प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव

नई दिल्ली (खबरगली) चुनाव आयोग ने लोकसभा व विधानसभा चुनावों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए मतगणना प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने से पहले ईवीएम की गिनती का अंतिम चरण शुरू नहीं होगा। अब तक प्रचलन था कि मतगणना के दिन सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होती थी और सुबह 8:30 बजे ईवीएम से गणना का काम शुरू हो जाता था। 

ऐसे में ईवीएम की गिनती डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने से पहले भी खत्म हो सकती थी। अब आयोग ने तय किया है कि ईवीएम की गिनती का दूसरा अंतिम चरण तभी शुरू होगा जब डाक मतपत्रों की गिनती पूरी हो जाएगी।