CG BREAKING : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चुनाव को लेकर समितियां गठित, जानें किसे- कौन सी मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh Assembly Election-2023, In view of the assembly elections in Congress, various committees for political affairs have been constituted, khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी बीच AICC ने कांग्रेस में विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक मामलों की विभिन्न समिति गठित कर दी है. जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा समिति की अध्यक्ष बनाई गईं हैं.

कमेटी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मो. अकबर, श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, आदिम जाति मंत्री मोहन मरकाम, महिला-बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, सह-प्रभारी सचिव सप्तगिरी उल्का, चंदन यादव, विजय जांगिड़, राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, महिला, यूथ और एनएसयूआई अध्यक्ष शामिल हैं.

देखें लिस्ट

Chhattisgarh Assembly Election-2023, In view of the assembly elections in Congress, various committees for political affairs have been constituted, khabargaliChhattisgarh Assembly Election-2023, In view of the assembly elections in Congress, various committees for political affairs have been constituted, khabargaliChhattisgarh Assembly Election-2023, In view of the assembly elections in Congress, various committees for political affairs have been constituted, khabargali

 

Category