छत्तीसगढ़ में 5 IPS अफसरों का तबादला, देखें किन्हे मिली कहां की जिम्मेदारी

5 IPS officers transferred in Chhattisgarh, see who got responsibility where cg news latest news chhattisgarh news hindi news cg Big news khabargali

रायपुर khabargali (Khabargali) छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस आदेश के तहत विभिन्न जिलों और महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत आईपीएस अधिकारियों को नए स्थानों पर भेजा गया है। पुलिस व्यवस्था में सुधार और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से यह तबादले किए गए हैं।

गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार अरविंद कुजूर को डीआईजी रायपुर रेंज पुलिस मुख्‍यालय पदस्‍थ किया गया है। धमेंद्र सिंह को 15 वीं वाहिनी में सेनानी पदस्‍थ किया गया है।

श्‍वेता राजमणी को 19वीं वाहिनी में सेनानी पदस्‍थ किया गया है। यू. उदय किरण को 9वीं वाहिनी में पदस्‍थ किया गया है। इसी तरह मनोज कुमार को दूसरी वाहिनी में पदस्‍थ किया गया है।

5 IPS officers transferred in Chhattisgarh, see who got responsibility where cg news latest news chhattisgarh news hindi news khabargli

 

Category