
नई दिल्ली (खबरगली) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर है। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह पीएम मोदी का 7वां ओडिशा दौरा है। 12 जून 2024 को यहां सरकार ने शपथ ली थी जिसके बाद से पीएम हर दो तीन महीने बाद ओडिशा का दौरा कर ही लेते है। आज फिर मोदी ओडिशा के झारसुगुड़ा के गए है, यहां पहुंचने पर राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पीएम का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने झारसुगुड़ा में दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
97,500 4G टावरों का लोकार्पण
इसके साथ ही राष्ट्रीय संचार अवसंरचना को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए, पीएम ने स्वदेशी तकनीक से 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टावरों का लोकार्पण भी किया, जो कि लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए है। राज्य में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावे देते हुए पीएम ने मंच से ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि, उनका ध्यान हमेशा ओडिशा के विकास पर रहा है। पीएम के मार्गदर्शन और निर्देशन में ओडिशा प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
- Log in to post comments