inaugurated 4G towers. New delhi Hindi News khabargali

नई दिल्ली (खबरगली)  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर है। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह पीएम मोदी का 7वां ओडिशा दौरा है। 12 जून 2024 को यहां सरकार ने शपथ ली थी जिसके बाद से पीएम हर दो तीन महीने बाद ओडिशा का दौरा कर ही लेते है। आज फिर मोदी ओडिशा के झारसुगुड़ा के गए है, यहां पहुंचने पर राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पीएम का स्वागत किया।