छत्तीसगढ़ में 80 लाख से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगे

Corona Vaccine, Kovid, Vaccination, Vaccination Booth, Dry Run, Mockdrill, Health Department, Storage and Logistics, Co-Win App, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

प्रदेश भर में अब तक कुल 2.45 करोड़ टीके लगाए गए, पहली खुराक लेने वालों की संख्या 1.64 करोड़

45 वर्ष से अधिक के करीब 40 लाख और 18 से 45 आयु वर्ग के 35.6 लाख लोग लगवा चुके हैं दोनों टीके

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए अब तक (13 नवम्बर तक) 80 लाख 72 हजार 292 लोगों को कोरोनारोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर प्रदेश भर में कुल दो करोड़ 44 लाख 78 हजार 748 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के एक करोड़ 64 लाख छह हजार 456 लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए पहला टीका लगाया जा चुका है। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 91 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 74 प्रतिशत नागरिक पहला टीका लगवा चुके हैं। इन दोनों आयु वर्गों में पहला टीका लगवा चुके क्रमशः 63 प्रतिशत और 38 प्रतिशत लोगों को दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है। राज्य में 45 वर्ष से अधिक के करीब 40 लाख और 18 से 45 आयु वर्ग के लगभग 36 लाख लोग कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगवा चुके हैं। प्रदेश में तीन लाख दस हजार 749 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 687 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 63 लाख 52 हजार सात और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 94 लाख 25 हजार 013 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 72 हजार 428 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 65 हजार 264 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 39 लाख 74 हजार 520 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 35 लाख 60 हजार 080 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

Category