
रायपुर (khabargali) डाक्टर राकेश गुप्ता ने आज एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज करायी है जिसमें उन्होने कहा है कि माननीय हाईकोर्ट व एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार राज्य शासन द्वारा डीजे के शोर को नियमानुसार नियंत्रित करने के आदेश किए गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होने भी अपने साथियों के साथ इस आदेश का स्वागत किया है। आज सुबह उन्हे पता चला कि डीजे संचालकों के समूह में उनका नाम लेकर धमकियां दी जा रही है और किसी प्रकार अनहोनी की बात कही गई है। कृपया संज्ञान में लें और उपद्रवी तत्वों को नियंत्रित करने हेतु कदम उठाएं। उन्होने अपनी सुरक्षा की मांग भी की है। एसपी ने इस प्रकरण को संज्ञान में लेने का आश्वासन डाक्टर गुप्ता को दिया है।
- Log in to post comments