दास्तान- ए -आजादी में हिमांशु की किस्सागोई

Tales of Himanshu Bajpai in Dastan-e-Azadi, Pragya Sharma, Ajay Tipania and Vedant Bhardwaj, Pandit Jawaharlal Nehru Memorial Medical College Auditorium Raipur, Smt. Durga Devi Teaching Committee, Park Foundation and Chhattisgarh Culture Department, Azim Premji Foundation, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ऑडिटोरियम रायपुर में मंगलवार को दास्तान ए आजादी नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध किस्सागो हिमांशु बाजपेई अपनी प्रस्तुति देंगे। इनके अलावा प्रज्ञा शर्मा, अजय टिपानिया और वेदांत भारद्वाज आदि कलाकारों की भी संगीतमय प्रस्तुतियां रहेंगी।

गौरतलब है कि 8 अगस्त को ही कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव दिया था। श्रीमती दुर्गा देवी शिक्षण समिति,पार्क फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि रहेंगे। महत्वपूर्ण है कि इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से गांधीजी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस आयोजन में सहयोगी छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने बताया है कि यह पूरा कार्यक्रम युवा वर्ग के लिए अविस्मरणीय साबित होगा।

Tales of Himanshu Bajpai in Dastan-e-Azadi, Pragya Sharma, Ajay Tipania and Vedant Bhardwaj, Pandit Jawaharlal Nehru Memorial Medical College Auditorium Raipur, Smt. Durga Devi Teaching Committee, Park Foundation and Chhattisgarh Culture Department, Azim Premji Foundation, Raipur, Khabargali

 

Category