दिल्ली बम धमाके में बड़ा एक्शन, पुलवामा में आरोपी उमर के घर को IED ब्लास्ट से उड़ाया

Major action in Delhi bomb blast: Pulwama accused Omar's house blown up with IED blast

नई दिल्ली (खबरगली)  दिल्ली में हुए बम धमाका मामला में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने कश्मीर के पुलवामा में स्थित डॉ. उमर नबी के घर को ध्वस्त कर दिया है। डॉ. उमर इस धमाके का मुख्य आरोपी है उसी ने गाड़ी में विस्फोटक भर के लाल किले के पास धमाका किया था। गुरुवार को ही DNA मैचिंग के बाद इस बात की पुष्टि की गई थी जिसके बाद सुरक्षों बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके घर को IED ब्लास्ट की मदद से उड़ा दिया। आंतकवाद के खिलाफ कार्रवाई के तहत सुरक्षा बलों ने उमर के घर को ब्लास्ट किया है। इस दौरान पूरे इलाके को घेर कर ब्लास्ट की प्रक्रिया को पूरी तरह से नियंत्रित कर के उमके के घर में विस्फोट किया गया।

बम धमाका मामले में 8 गिरफ्तार हुए आतंकियों ने यह कबूल किया है कि वह बाबरी मस्जिद ढहाए जाने का बदला लेने के लिए देशभर में ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे। हालांकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस ग्रुप की योजना का पहले ही खुलासा कर दिया और 6 नवंबर को इसके मेंबर डॉ. आदिल अहमद राठेर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। आदिल के पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में होने की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को मिली थी। उसके पास से एक AK-47, ग्रेनेड और विस्फोटक बरामद किया गया था।

धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत

अपने साथियों की गिरफ्तारी से दिल्ली बॉम्बर उमर डर गया और फरीदाबाद से फरार हो गया। वह यहां से भाग कर दिल्ली गया और अगले दिन वहां पर ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग अभी भी घायल हैं। सीसीटीवी फुटेज में उसको ब्लास्ट वाली गाड़ी चलाते हुए देखा गया जिसके बाद जांच टीमों की सर्च में सामने आया कि उमर भी आतंकी डॉक्टरों के वाइट कॉलर मॉड्यूल का साथी था और उसी ने दिल्ली धमाकों को अंजाम दिया।

Category