दीपांशु काबरा ने लिया जनसंपर्क आयुक्त का पदभार

Senior officers of the Indian Police Service, Dipanshu Kabra, Dr. S.  Bharathidasan, Additional Transport Commissioner, Saumil Ranjan Choubey, Additional Director Public Relations Mr. J.  Ale.  Dario and, Umesh Mishra, Directorate of Public Relations and Chhattisgarh Samvad, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री दीपांशु काबरा ने आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में आयुक्त जनसंपर्क तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद का कार्यभार ग्रहण किया। आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद डॉ. एस. भारतीदासन ने उन्हें कार्यभार सौंपा। डॉ. एस. भारतीदासन ने नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त श्री काबरा को गुलदस्ता भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री दीपांशु काबरा छत्तीसगढ़ के अपर परिवहन आयुक्त भी हैं। संवाद कार्यालय में कार्यभार सौंपने से पहले डॉ. एस. भारतीदासन ने नये आयुक्त श्री काबरा का जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय कराया। इस अवसर पर संचालक जनसम्पर्क श्री सौमिल रंजन चौबे, अपर संचालक जनसंपर्क द्वय श्री जे. एल. दरियो तथा श्री उमेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ संवाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश मिश्रा सहित जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने रायपुर स्थित जनसम्पर्क संचालनालय की समाचार शाखा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शाखा की कार्य प्रणाली के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।

Category