
दूसरी यात्रा 15 को जशपुर से, नड्डा होंगे शामिल
दंतेवाड़ा (khabargali) भाजपा ने मंगलवार को राज्य के आदिवासी बहुल दंतेवाड़ा जिले से अपनी परिवर्तन यात्रा शुरू की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन कुछ अज्ञात कारणों से आखिरी समय में उनकी यात्रा रद्द कर दी गई। ओम माथुर ने बताया कि किसी जरूरी कारण से श्री शाह को दिल्ली में बैठक के लिए रुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि शाह राज्य में आगे इस यात्रा में शामिल होंगे। शाह की अनुपस्थिति में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर , डॉ. रमन सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दंतेवाड़ा शहर के प्रसिद्ध दंतेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई। देर शाम यह यात्रा गीदम मार्ग होते हुए जगदलपुर पहुंची, जहां रोड शो का आयोजन किया गया।
अमित शाह का प्रवास कार्यक्रम टलने के बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने दंतेवाड़ा पहुंचने वाली थीं, लेकिन विशेष विमान से जगदलपुर विमानतल पर पहुंची स्मृति ईरानी भी खराब मौसम की वजह से वहां नहीं जा पाईं। बाद में वह वापस कोलकाता के लिए रवाना हो गयीं। आम सभा में ओम माथुर और डॉ. रमन सिंह ने हुंकार भरी, और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने और पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का संकल्प लिया।

पमां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद भाजपा नेताओं ने यहां हाई स्कूल मैदान में एक रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार पिछले पांच वर्षों से भ्रष्टाचार में लिप्त है और राज्य के लोगों को लूट रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि लोगों के समर्थन से आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर ‘कमल’ खिलेगा। रैली के बाद, माथुर ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद परिवर्तन यात्रा की बस दंतेवाड़ा की सड़कों पर निकली।

अरुण साव, रमन सिंह और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल ने बस के ‘हाइड्रोलिक लिफ्ट’ से भीड़ का हाथ हिला कर अभिवादन किया। पीछे एक अन्य बस में पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा सहित अन्य मंच पर खड़े थे।

कार्यक्रम में सरोज पांडे, नारायण चंदेल, अरूण साव, केदार कश्यप, महेश गागडा, लता उसेण्डी, श्रीनिवास मद्दी, नितिन नबीन, गौरीशंकर अग्रवाल संतोष पांडे के अलावा बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दूसरी यात्रा जशपुर से, नड्डा होंगे शामिल
विपक्षी दल ने दो परिवर्तन यात्राओं की योजना बनाई है। दूसरी यात्रा को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को जशपुर में हरी झंडी दिखाएंगे। इन यात्राओं में कुल 84 जनसभाएं, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो होंगे। ये यात्राएं कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 87 से होकर गुजरेंगी और 2,989 किमी की दूरी तय करने के बाद बिलासपुर में समाप्त होंगी। बिलासपुर में दोनों यात्राओं के समापन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के शामिल होने की उम्मीद है।
- Log in to post comments