दोपहर 12:30 बजे तक का स्कोर : एनडीए 296 और इंडिया गठबंधन 228 में आगे ...लेकिन पिक्चर अभी बाकी है..

NDA, India alliance, Lok Sabha elections 2024, BJP, Congress, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीटों की काउंटिंग जारी है। गुजरात की सूरत सीट पर चुनाव होने से पहले ही रिजल्ट आ गया। अभी 12 बजे तक के डेटा नेट के रुझानों में एनडीए (बीजेपी और सहयोगी पार्टियां) 296 सीटों और इंडिया गठबंधन (कांग्रेस और सहयोगी पार्टियां) 228 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य 19 सीटों पर अन्य पार्टियों को शुरूआती बढ़त मिलती दिख रही है। हालांकि खबरों के अनुसार फिलहाल 200 ऐसी सीट हैं जिनमें करीब 9 से 10 हजार का अंतर बताया जा रहा है, कुल मिलाकर शाम 5 बजे तक तश्वीर साफ हो जाएगी। वैसे एनडीए के अभी तक के बढ़त से तीसरी बार मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय दिख रहा है। वहीँ रुझानों के बीच शेयर बाजार धड़ाम हो गया है। इधर ओडिशा विधानसभा चुनाव के परिणाम की बात करें तो वहाँ बीजेपी 74 , बीजेडी 54, कांग्रेस 12 और अन्य 3 सीट पर आगे है।